पटना: सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहानी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आवास पर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कोई बयान तो जारी नहीं किया गया लेकिन इस मुलाकात ने सियासी अटकलों को तेज़ कर दिया है। इसके साथ ही मुलाकात के बाद मुकेश सहानी ने ट्वीट करते हुए हम की मांग को उचित ठहराया है।
मुकेश सहानी ने ट्वीट किया-‘डिजिटल सिग्नेचर के वजह से पंचायत में कार्य प्रभावित हो रहा है,ऐसे में यदि पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल को नहीं बढ़ाया गया तो विकास कार्य प्रभावित हो सकता है। ऐसे में सरकार को पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल जब तक चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं होती तब तक के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।’ दोनों ही नेता एनडीए में शामिल हैं और इसके साथ ही मंत्री भी हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मांझी ने कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटो पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि यदि कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की फ़ोटो है तो इस हिसाब से कोरोना से मरने वालों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी प्रधानमंत्री की फ़ोटो होनी चाहिए। जीतन मांझी शुक्रवार को ही गया से पटना वापस आये और शनिवार को उनकी मुकेश सहानी से मुलाकात हुई।
बता दें कि 2 जून को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग होगी। पार्टी के अनुसार इस मीटिंग में जनहित और दलीय मजबूती से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहराई से चर्चा होगी और भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।