महाराजगंज /सुनील पाठक
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले के नगर पालिका परिषद में मोहर्रम का जुलूस बड़े ही धूम धाम के साथ ढोल-ताशों व अखाड़ों के साथ निकाला गया। बीजापार स्थित कर्बला पर विशाल मेले के साथ मोहर्रम सकुशल संपन्न हुआ।
नगर पालिका परिषद के मिसकारी टोला, गजरू टोला, पोखरा टोला, दक्षिण टोला सहित तमाम स्थानों पर स्थापित ताजिए को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने कंधे पर उठाकर अखाड़ा जुलुस के रूप में पहले इस्टेट हाते में एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस श्रीरामजानकी मंदिर रोड अमरपुरवा गोपालनगर रोडवेज बस स्टैंड होते हुए बीजापार स्थित कर्बला के मैदान पर पहुंचा।
जुलुस में विभिन्न अखाड़ों में कलाकारों ने हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र असिस्टेंट कमिश्नर सविंद्र सिंह, एस डी एम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्र, सीओ सुनील दत्त दूबे, थानाध्यक्ष मनोज राय, चौकी प्रभारी नीरज राय संजय पांडे व महिला पुलिस कर्मी व पीएसी के जवान जगह जगह मौजूद रहे।