बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार को एक ट्रेन के तेज़ी से गुज़रने के कारण चांदनी रेलवे स्टेशन बिल्डिंग उसका कंपन सह नहीं सकी और ढह कर गिर गई। ट्रेन की स्पीड और उसका कंपन इतना तेज था कि रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय की खिड़कियों के कांच भी टूटकर चूर-चूर हो गए। इस घटना से रेलवे कर्मचारी और अन्य लोग काफी सहमे हुए हैं।
सूत्रों की मानें तो ये घटना नेपानगर से असिगढ़ के मध्य घटी। पुष्पक एक्सप्रेस 110 किलोमीटर प्रतिघन्टे के रफ्तार से यहां से चली। ट्रेन लगभग शाम 4 बजे चांदनी रेलवे स्टेशन से गुज़री, ये स्टेशन जंगलों के बीच है और जब ट्रेन यहां से गुज़री तो ये उसका कंपन सह नहीं सकी। जिसके बाद स्टेशन बिल्डिंग के सामने का भाग पूरी तरह से ढह गया और अधीक्षक कक्ष की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर लगे विभिन्न बोर्ड भी टूटकर नीचे गिर गए। पूरे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर मलबा हो बिखर गया। बिल्डिंग में उस समय कोई उपस्थित नहीं था इसलिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
एएसएम प्रदीप कुमार पवार जो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए बाहर निकले थे उन्होंने बिल्डिंग को गिरता देखा और वहां से दूर हो गए फिर उन्होंने घटना की जानकारी सूचना भुसावल से खंडवा एडीएन अजय सिंह,एडीआरएम मनोज सिंहा, सीनियर डीएन राजेश चिकले को दी। घटना के कारण पुष्पक एक्सप्रेस एक घण्टे तक स्टेशन पर ही रुकी रही और 30 मिनट तक अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। बुरहानपुर की आरपीएफ और जीआरपी टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया और इसके साथ ही अब अप एंड डाउन की रेलगाड़ियों को ऑथोरिटी लेटर देकर कॉसन पर निकाला जा रहा है।
जंगलों के बीच स्थित चांदनी स्टेशन का ये भवन 2007 में बनाया गया था। भुसावल डीआरएम विवेक कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि भवन के एक भाग का छज्जा टूटा है और इसकी जल्द ही मरम्मत कर दी जाएगी। घटनास्थल पर जांच के लिए टीम पहुंच चुकी है और सभी ट्रेनें नियमित रूप से चल रही है।