नई दिल्ली: आगरा के अस्पताल में ऑक्सीजन बंद करके मॉक ड्रिल करने के मामले को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा का घेराव किया है। राहुल गांधी ने इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की और मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा-‘भाजपा शासन में ऑक्सीजन व मानवता दोनों की भारी कमी है। इस ख़तरनाक अपराध के जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ।’
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जहां लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकते नज़र आये वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल आगरा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन बंद करके मॉक ड्रिल किया गया ताकि यह पता किया जा सके कि वास्तव में कितने मरीजों की हालत गंभीर है। मामले का ऑडियो जब वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए। ये ऑडियो 26 अप्रैल का है जब अस्पताल में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज़ भर्ती थे और कोरोना से काफी लोगों की मौत भी हो रही थी। ऑडियो में अस्पताल संचालक को ये कहते हुए सुना जा रहा है कि उन्होंने अपने अस्पताल में 5 मिनट के लिए ऑक्सीजन बंद कर दिया और मॉक ड्रिल करके पता लगाने की कोशिश की कि किन मरीज़ो की स्थिति गंभीर है। मॉक ड्रिल के बाद ऐसे 22 मरीज़ों की पहचान हो गयी जिनकी ऑक्सीजन की कमी के कारण जान जा सकती थी।
ऑडियो के वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। जिसके बाद अस्पताल संचालक ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल केवल इसलिए किया गया था ताकि उन मरीज़ो की पहचान की जा सके जिन्हें अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता है। मॉक ड्रिल के कारण अस्पताल में 22 मरीज़ों की मौत नहीं हुई थी। वहीं जिला कलेक्टर ने जानकारी दी कि 26 अप्रैल को अस्पताल ने 4 लोगों की मौत हुई थी। ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए है।