सिसवा बाज़ार, महाराजगंज/सुनील पाठक -रविवार को किसान आदर्श कन्या महाविद्यालय बेलवा चौधरी में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्राओं के बीच स्मार्ट फोन को वितरित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक नागेंद्र मल्ल रहे।तथा नोडल अधिकारी निचलौल तहसील के तहसीलदार अरविंद कुमार रहे।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना पढ़े बेटीया बढ़े बेटीया के अंतर्गत विद्यालय के छात्राओं के बीच स्मार्ट फोन का वित्तरण किया गया।स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने विद्यालय पर सभी आगन्तुओ का आभार ब्यक्त किया।
इस दौरान प्रीति सिंह उमेश सिंह जितेंद्र यादव अतुल हरिओम मिश्र अमरजीत गणेश सत्येंद्र आकांक्षा सिंह किरन सिंह नंन्दनी सहित आदि उपस्थित रहे।