सिसवा बाजार/महराजगंज/सुनील पाठक
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले में नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के वार्ड नंबर 11 राजाजीपुरम में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के वार्ड नंबर 11 राजाजीपुरम में बड़े ही धूमधाम के साथ अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर ग्रामीण क्षेत्र कुईया परसिया बिशनपुरा गेरमा डढऊ ली होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान पहुंचा जहां पर राष्टीय गीत के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान नागेंद्र मल्ल राजेश सिंह अमन सिंह अमजद अली किसन सिंह छांगुर राजन शिब्बन रामू बबलू सिंह सकलैन इंताफ बी पी सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।