प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है। सुबह करीबन 10 बजे महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम पूरा हुआ, पोस्टमॉर्टम लगभग दो घंटे तक चला। अब नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को अस्पताल से ले जाकर समाधि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को समाधि दिए जाने से पहले स्नान कराने के लिए संगम लाया जाएगा। इसके लिए संगम नोज पर तैयारियां की जा रही हैं।
पुलिस ने नरेंद्र गिरि मौत मामले में करीब 12 घंटे तक आनंद गिरि से पूछताछ की है। आद्या तिवारी, आनंद गिरि को पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। इस दौरान सुसाइड नोट पर हैंड राइटिंग को लेकर सवाल किए। आनंद गिरि ने पूछताछ में बताया कि उसके खिलाफ साजिश हो रही है, उसने बताया कि उसका महंत जी के साथ कोई विवाद नहीं था। महंत आनंद गिरि, आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी तीनों से मंदिर के चंदे में गड़बड़ को लेकर भी सवाल पूछें गए।
हरिद्वार आश्रम से आनंद गिरि के लैपटॉप, फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है। सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मियो से भी पूछताछ की गई। खुदकुशी करने के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार आनंद गिरि और आद्या तिवारी और अन्य आरोपियों को 12 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।