मुंबई: ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘पुनर्विवाह’, ‘मधुबाला’ और ‘वीरा’ जैसे कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी शगुफ्ता अली पिछले चार सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। कुछ दिनों पहले ही जानकारी मिली थी कि उन्होंने अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कार और गहने भी बेच दिए हैं। इस दौरान ‘डांस दीवाने 3’ के आने वाले एपिसोड में अनिल कपूर, रोहित शेट्टी और फरहान अख्तर के साथ-साथ शगुफ्ता अली की भी एंट्री होगी।
‘डांस दीवाने 3’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि शगुफ्ता अली अपनी आर्थिक समस्याओं के बारे में बता रही हैं। वह बताती हैं कि पिछले चार सालों से उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। अब तो उनकी सेविंग्स भी खत्म हो गई है। उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में सुनकर सभी लोग काफी भावुक हो जाते हैं जिसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह उन्हें गले लगा लेती हैं। इसके बाद माधुरी दीक्षित स्टेज पर आकर शगुफ्ता अली को 5 लाख रुपये का चेक देती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं। माधुरी दीक्षित बतातीं हैं कि ये 5 लाख रुपये की मदद डांस दीवाने की पूरी टीम की तरफ से है। इसके बाद शगुफ्ता काफी भावुक हो जाती हैं और कहती हैं कि उनके पास शुक्रिया के लिए शब्द नहीं हैं। जानकारी यह भी है कि फ़िल्म निर्माता और प्रोड्यूसर्स मनीष गोस्वामी, अशोक पंडित और अशोक शेखर ने भी शगुफ्ता की आर्थिक रूप से सहायता की है।
कुछ दिनों पहले शगुफ्ता अली ने बताया था कि वह 4 सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रहीं हैं। शुरुआत के एक-दो सालों में तो उन्होंने चीजें संभाल ली लेकिन पिछले साल कोरोना काल में बिना काम के उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि 4 सालों में काम कम होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मैंने अपनी कार और अपने गहने भी बेच दिए ताकि सब कुछ मैनेज कर सकूं। पिछले एक साल से मेरे लिए सब कुछ मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि अब मेरी सेविंग्स भी खत्म हो चुकी हैं। मैं शुरुआत में मदद नहीं मांगना चाहती थी इसलिए मैंने सोचा कि एक बार काम मिल गया तो मैं अपनी सारी बेची गई चीज़ों को वापस ले लूंगी और हालात सामान्य हो जाएंगे।