देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर लोगों की ज़िंदगी प्रभावित हुई है। काफी समय बाद एक बार फिर भारी बारिश की वजह से पहाड़ों में भूस्खलन शुरू हो गया है। पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन के कारण रविवार सुबह तीन जगहों पर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 बंद हो गया है।
एक तरफ भारी बारिश के कारण भूस्खलन की समस्या बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ पागल नाले में भारी मलबा जमा होने की वजह से मार्ग बाधित हो गया है। मार्ग बाधित होने के चलते यहां गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है। वहीं कल से बद्रीनाथ धाम में भी लगातार बारिश हो रही है और इसके कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ता जा रहा है। बारिश ने समस्या इतनी बढ़ा दी है कि चमोली में पागल नाला, हनुमानचट्टी और गुलाबकोटी के पास मलबा आ जाने से कई स्थानों पर हाइवे बंद हो गए है।
हाइवे बंद होने के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। लोगों की आवाजाही इससे बाधित हो गई है। जानकारी हो कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाले दबाव क्षेत्र और मानसून में देरी होने कारण उत्तर पश्चिम भारत में 10 जुलाई के बाद भारी बारिश होने की संभावना जताई गई थी। इसके साथ यह अनुमान भी लगाया गया है कि 11 और 13 जुलाई को लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में तेज वर्षा होगी।
बता दें कि उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई से 14 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। यही नहीं 11 और 12 जुलाई को उत्तराखंड में भयानक बारिश होने के भी आसार है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।