पटना: बिहार में एक बार फिर लालू प्रसाद की वापसी हो गई है। पटना स्थित राजद कार्यालय में बड़े-बड़े नए होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं जिसमें लालू यादव छाए हुए हैं। यही नहीं इन पोस्टरों और बैनरों में राबड़ी देवी की फ़ोटो भी लगाई गई है। बता दें कि 2020 में जब बिहार विधानसभा चुनाव हो रहे थे तो उस समय राजद की बागडोर संभाल रहे तेजस्वी यादव की छवि को पवित्र दर्शाने के लिए सभी होर्डिंग और बैनरों से लालू यादव की फ़ोटो हटा दी गई थी। क्योंकि उस समय लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद थे।
राजद में आजकल खुशियों की बहार छाई हुई है। एक तरफ जहां आरजेडी अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है तो वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव भी जेल से बाहर आ चुके हैं। पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जहां राजद के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग से लालू यादव की फ़ोटो हटा दी गई थी वहीं अब इन्हीं बैनरों में लालू प्रसाद की तस्वीर की वापसी हो गई है। बता दें कि जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने इस संदर्भ में कहा था कि तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के समय लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल में हुई गलतियों को लेकर माफी मांगी थी। तेजस्वी को लगा था कि लालू और राबड़ी की तस्वीर बैनर पर होने से उन्हें वोटों का नुकसान हो सकता है इसलिए उन्होंने सारे बैनरों से अपने माता-पिता की फ़ोटो हटवा दी। अब क्योंकि पार्टी को एक साथ जोड़ना है तो दोबारा लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर बैनरों पर वापस आ गई है। लेकिन बिहार की जनता राजद के असली रूप और उसके चाल-चरित्र को समझती है।
जदयू के इस वार पर आरजेडी भी मौन नहीं रही बल्कि उसने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। राजद प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने कहा कि लालू यादव जनता के दिलों में रहते है और उनकी तस्वीर लोगों के दिल में है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और जदयू हमेशा ओछी राजनीति करने में विश्वास करते हैं।