दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) अस्पताल में इलाज करा रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू यादव (RJD Supremo & Former Bihar CM Lalu Yadav) की तबीयत में खासा सुधार हुआ है। आज सुबह एम्स से लालू के चाहने वालों और शुभ चिंतकों के लिए अच्छी खबर आई की अब उनके चाहते नेता लालू यादव उठ कर कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक दिन पहले तक उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी, देश और दुनिया में उनके अच्छे स्वस्थ के लिए दुआओं का दौर भी लगातार जारी रहा, जिसका असर आज दिखा जब वो इत्मीनान अवस्था में खुद से कुर्सी पर बैठे दिखे। इस बीच एम्स के डॉक्टरों ने भी चमत्कारी इलाज करते हुए उन्हें न सिर्फ कोमा जैसी स्थिति से सफ़लतपूर्वक बाहर निकाला बल्कि उन्हें बिस्तर से उठा कर कुर्सी पर भी बैठा दिया।
एम्स के डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है की अब न उन्हें सांस लेने में कोई तकलीफ है और न उन्हें किसी नई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। बुधवार देर रात लालू यादव को बेहद चिंताजनक हालत में एयर एम्बुलेंस के ज़रिये पटना से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।
पटना स्थित राबड़ी आवास पर सीढ़ियों से गिरने के बाद लालू यादव को तीन फ्रैक्चर हुए थे। जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई। दर्द की दवा दिए जाने के बाद से उनकी हालत और दयनीय होती चली गई, जिसके बाद वो बार बार बेहोश होते दिखाई दिए और उन्हें लगातार ऑक्सीजन पर रखना पड़ रहा था। लालू यादव पहले से ही हार्ट, शुगर, किडनी जैसी कई गंभीर बिमारियों से ग्रसित हैं। अब एम्स के डॉक्टरों का कहना है की एक सप्ताह के अंदर वह लोग लालू यादव को खुद से चलने की स्थति में लाने का भी प्रयास कर रहे हैं।