पटना: आरजेडी की सिल्वर जुबली पूरी होने पर आरजेडी जश्न मना रही है। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि वह पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक संघर्ष कर रहे है और उन्होंने ये भी बताया कि पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल हेगड़े जी का सुझाया हुआ है। लालू यादव ने कहा कि मंडल कमीशन लागू करने के लिए हमने आन्दोलन किया था। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 25 वें स्थापना दिवस समारोह का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने नई दिल्ली (New Delhi) से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कोशिश की।
लालू यादव ने नई दिल्ली से पत्नी राबड़ी देवी और पुत्री तथा सांसद मीसा भारती की मौजूदगी में दीप जलाकर राजद के 25 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देकर की।
लालू यादव ने कहा कि राजद का भविष्य उज्ज्वल है और जनता को ये बात याद होगी कि हमने 5 प्रधानमंत्रियों को बनाने में अपना योगदान दिया है। हम लोगों के साथ जनता की ताकत है और हम बिना ताकत के बात नहीं करते, हमने झारखंड में भी राज किया है। लालू यादव ने आगे कहा कोरोना काल में महंगाई बढाकर बेरोजगारों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। अगर हम ऐसा करते तो लोग हमें चलने न देते।
गौरतलब है कि बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में जेल में बंद रहने के कारण लंबे समय के बाद श्री यादव पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में मौजूद हैं। कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी और संबोधन को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।