पटना: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को ज़मानत मिल चुकी है और फिलहाल वो दिल्ली में हैं। एक तरफ जहां लालू आजकल लगातार नेताओं से फ़ोन पर चर्चाएं कर रहे हैं वहीं पटना एनडीए में शामिल ‘हम’ के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और ‘वीआईपी’ प्रमुख मुकेश सहानी की हुई मुलाकात ने सियासी हलचल को तेज कर दिया है। बता दें कि 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन है और वे इस दिन पटना पहुंच सकते हैं। बिहार में लालू यादव की वापसी सियासी गलियारों में चर्चा का कारण बन गई है।
मालूम हो कि राष्ट्रीय जनता दल ने यह दावा किया है कि आते मानसून में बिहार में एनडीए की सत्ता पलटने वाली है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के अनुसार एनडीए सरकार जीतन मांझी और मुकेश सहानी के कारण टिकी है और अब उनकी उपेक्षा की जा रही है। इस संदर्भ में तिवारी का दावा है कि सहानी और मांझी की हुई मुलाकात अवश्य ही एनडीए की सरकार डुबाने वाली है। इसके पीछे का कारण मांझी और सहानी की अपनी ही सरकार से नाराज़गी बताई जा रही है। गौरतलब है कि यदि मांझी और सहानी वास्तव में ऐसी कोई साज़िश रच रहे हैं तो नीतीश कुमार भी कोई कच्चे खिलाड़ी मालूम नहीं होते। ऐसे में बिहार के सियासी गलियारों में ये चर्चा है कि अपने जन्मदिन के अवसर पर लालू यादव पटना लौटेंगे और इसके साथ ही अपने समर्थकों को कोई बड़ा तोहफा देंगे।
बुधवार को हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण मीटिंग है ऐसे में सभी की नज़रें इस मीटिंग पर टिकी है। हो भी क्यों न सभी को सियासत में चल रही हलचल का परिणाम जानना है। हालांकि जानकारी यही है कि पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिज़वान इस बैठक में जनहित, पार्टी की मजबूती और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बहरहाल अब ये अन्य मुद्दों में क्या-क्या विषय शामिल है इसकी तो तस्वीर साफ नजर नहीं आती लेकिन लालू यादव की पटना वापसी ने बिहार की सियासत में हलचल ज़रूर मचा दी है।