पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती राष्ट्रिय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हालत में उल्लेखनीय सुधार न होने के कारण अब बेहतर इलाज के लिए आज शाम उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के AIIMS ले जाया जाएगा।
लालू यादव बीते तीन दिनों से पटना के पारस अस्पताल के ICU में भर्ती हैं। अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आसिफ रहमान ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है उन्होंने बताय की डॉक्टरों की टीम अभी यह भी देख रही है कि उन्हें दिल्ली ले जाने में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी।
बीते एक महीने से राजद सुप्रीमो पटना स्थित राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर रह रहे थे, शनिवार रात सीधी से गिर जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद लालू के कंधे में फ्रैक्चर की बात सामने आयी साथ ही उनके कमर में भी गंभीर चोट बताई गई है। लालू यादव का तत्काल इलाज किया गया, लेकिन दर्द दूर करने की दवाओं की वजह से उनकी बेचैनी रविवार की रात से काफी बढ़ी हुई है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार लालू को सांस लेने में कठिनाई होने पर उन्हें ऑक्सीजन भी लगाना पड़ रहा है। इस दौरान कई बार वे बेहोशी की अवस्था में भी चले गए। लालू पहले से ही किडनी, हार्ट, ब्लड सुगर जैसी कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। बताय गया ऐसे गंभीर मर्ज़ में मरीज़ को दर्द की दवाएं देने पर परेशानियां हो जाती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार लालू यादव के स्वस्थ की जानकारी ले रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी एवं प्रियंका गाँधी ने भी फ़ोन कर लालू यादव के सेहत की जानकारी प्राप्त की है। लालू प्रसाद के शुभचिंतक भी लगातार उनके जल्द स्वस्थ्य होनी की कामना कर रहे हैं। दिल्ली में रह रही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भावुक होकर कल एक ट्वीट किया था जिसमे जिसमे उन्होंने लिखा- ‘हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति।’
My hero
My backbone Papa🙏
Get well soon 🤞हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति
करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति🙏 pic.twitter.com/36ndAbRnTG— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 5, 2022
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav), हम सुप्रीमो जीतन माझी, राजद नेता सैयद फैसल अली, लोजपा नेता चिराग पासवान पारस अस्पताल पहुंच कर लालू के स्वस्थ की लगातार जानकारी ले रहे हैं।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी पारस अस्पताल जाकर लालू के परिवार और इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है। स्वास्थ्य मंत्री ने लालू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने और एयर एंबुलेंस मुहैया कराने की बात कही थी।