नई दिल्ली: रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती सज़ायाफता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबियत गंभीर है। उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही, साथ ही उनके किडनी की हालात भी लगातार खराब हो रही है। लालू यादव किडनी और शुगर की बीमारी से जूझ रहे हैं और पिछले दो दिनों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनकी बिगड़ी तबीयत को देखते हुए दिल्ली लाया गया है। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाकर एम्स (AIIMS) भर्ती किया गया है। जेल प्रशासन ने उनके साथ राबड़ी देवी को भी दिल्ली जाने की अनुमति दे दी है।
जेल प्रशासन ने फिलहाल एक महीने के लिए लालू यादव को एम्स भेजने की अनुमति दी है। जेल आईजी ने रिम्स निदेशक को चिट्ठी लिखकर इसकी इजाजत दी है। इससे पहले रिम्स प्रबंधन ने जेल प्रशासन से लालू यादव की खराब तबीयत को देखते हुए दिल्ली ले जाने का आग्रह किया। रिम्स मेडिकल बोर्ड ने बैठक को लालू यादव को एम्स भेजने का फैसला लिया है।
लालू प्रसाद का रिम्स में इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन आगे स्वास्थ्य बिगड़ा तो रिम्स में व्यवस्था पर्याप्त नहीं है इसलिए मेडिकल बोर्ड ने उन्हें दिल्ली भेजने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि न्यूमोनिया की वजह से लालू यादव के लंग्स में पानी हो सकता है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर लालू यादव की तबीयत के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने का आग्रह किया था। मेडिकल बोर्ड ने उन्हें दिल्ली भेजने का फैसला लिया है। झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख और सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सरकार की ओर से लालू प्रसाद यादव को दिल्ली भेजने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बाकी परिवार को आगे का फैसला लेना है।