पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद 41 महीनों के बाद पटना वापस लौट रहे हैं। इस वजह से पटना में आरजेडी कार्यालय और राबड़ी देवी के निवास पर चहल पहल बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार लालू यादव कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव में 27 अक्टूबर को प्रचार भी कर सकते है। लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव भी रहेंगे।
बता दें कि इस साल 30 अप्रैल को उन्हें चारा घोटाले मामले में जमानत मिली थी, तब से वह दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे। अब वह रविवार को पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा के साथ पटना आ रहे है। अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव पटना आने वाले थे लेकिन तब डॉक्टरों ने उन्हें जाने की अनुमती नही दी थी। तब तेजस्वी यादव ने कहा था कि जब डॉक्टर लालू यादव को यात्रा करने की इजाजत देंगे तभी वह बिहार आएंगे।
दिसंबर 2017 में लालू यादव पटना से रांची चारा घोटाले मामले में पेश होने गए थे जहां से सीबीआई कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। तब से वो अप्रैल 2021 तक जेल में रहे।