राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) आज शाम किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर (Singapore) जा रहे हैं। बीते माह भी लालू सिंगापुर जा कर अपने स्वास्थ की जांच करा चुके हैं। इस बार सिंगापूर में लालू की किडनी ट्रांसप्लांट होनी है। खबर है की सिंगापूर में रह रही लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी देंगी। लालू के साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्य मंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटी और राजद सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) भी सिंगापूर जा रही हैं।
सिंगापूर रवाना होने से पहले लालू ने अपनी अनुपस्थिति में पार्टी को सुचारु ढंग से चलाने के लिए एक मज़बूत टीम का गठन किया है। ये टीम लालू की अनुपस्थिति में बिहार में उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Dy CM Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में पार्टी को मज़बूती प्रदान करने का काम करेगी। लालू ने पार्टी को किसी मुसीबत या महाराष्ट्र जैसी तोड़फोड़ की स्थिति से निपटने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है खबर है कि लालू यादव ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया है, जिसकी घोषणा जल्द हो सकती है।
बताया जा रहा है कि बड़ा फैसला लेते हुए लालू यादव ने राजद में चार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दोबारा से पार्टी का राष्ट्रिय उपाध्यक्ष बनाया गया है साथ ही पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव को भी पार्टी का राष्ट्रिय उपाध्यक्ष बनाया गया है। ये सभी नेता के पास लम्बा राजनितिक अनुभव होने के साथ साथ विपरीत परिस्थियों में घबराने की बजाय अच्छी राय देने का हुनर रखते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवीहालांकि राबड़ी देवी भी लालू के साथ आज सिंगापुर के लिए रवाना हो रही हैं, लेकिन राबड़ी देवी जहां भी रहें, बड़े और अहम् फैसले लेने में वो पूरी तरह सक्षम रहती हैं। इससे पहले जब लालू प्रसाद पिछले माह सिंगापुर गए थे, तब उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने समान ताकत अपने बेटे तेजस्वी को दी थी। तेजस्वी यादव को उन्होंने पार्टी का नाम और चिह्न बदलने की भी ताकत सौंपी थी। यानी लालू और तेजस्वी को छोड़ कर इस बारे में कोई भी नेता दूसरा फैसला लेने को अधिकृत नहीं है। चुनाव आयोग को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है।
जानकारी है कि कुछ अन्य पदों पर लालू प्रसाद के बेहद करीबियों को जगह मिली है। सूत्रों के अनुसार राजद के वरिष्ठ नेता सैयद फैसल अली (Syed Faisal Ali) को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। फैसल अली, लालू परिवार के बेहद क़रीबी माने जाते हैं और पूर्व में वो राजद प्रत्याशी के तौर पर शिवहर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, फैसल अली को पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य की भी अहम् ज़िम्मेदारी दी गई है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रिय महासचिव के तौर पर जय प्रकाश नारायण यादव, अनीता देवी, भोला यादव और श्याम रजक का भी नाम शामिल किया गया है।
राजद सुप्रीमो, साथ में हैं फैसल अलीलालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है। बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के अंतर्गत कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसंबर को है। इसको लेकर भी लालू प्रसाद की चिंता है, हालंकि यहां महागठबंधन की ओर से जेडीयू ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है।