राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) ने आज राष्ट्रिय अध्यक्ष के लिए नामांकन भरा। नामांकन प्रक्रिया के बाद राजद अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश से जल्द भाजपा को उखाड़ फेंकना है, सभी विपक्षी दलों को साथ लाना है।
लालू ने कहा कि मैं चाहता हूं कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार को संभालें और नीतीश कुमार केंद्र की राजनीती करें। राजद सुप्रीमो ने कहा कि हम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से मिलने गए थे, फोटो खिंचवाने नहीं। लालू ने कहा कि सोनिया गाँधी से अच्छी बातचीत हुई, कांग्रेस के संगठन चुनाव होने के बाद हम लोग फिर उनसे मिलेंगे।
पत्रकारों ने PFI पर बैन लगाए जाने पर जब लालू से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि PFI पर जांच हो रही है। PFI की तरह जितने भी संगठन हैं, सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जिसमें RSS भी शामिल है। लालू ने कहा कि सबसे पहले RSS को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है। लालू यादव ने PFI मामले पर आज ट्वीट भी करके लिखा कि आरएसएस पर दो बार पहले भी बैन लग चुका है। सनद रहे, सबसे पहले RSS पर प्रतिबंध लौह पुरुष सरदार पटेल ने लगाया था।
PFI की तरह जितने भी नफ़रत और द्वेष फैलाने वाले संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिसमें RSS भी शामिल है। सबसे पहले RSS को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है।
आरएसएस पर दो बार पहले भी बैन लग चुका है। सनद रहे, सबसे पहले RSS पर प्रतिबंध लौह पुरुष सरदार पटेल ने लगाया था।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 28, 2022
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए लालू प्रसाद यादव ने आज दिल्ली के बिट्ठल भाई पटेल भवन में अपना नामांकन दाखिल किया। बुधवार को ही शाम 5 बजे वैध पाए गए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी, हालांकि ये औपचारिकता है। लालू प्रसाद यादव का ही फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है।
लालू प्रसाद 12वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एक नेता के नामांकन के लिए राष्ट्रीय परिषद के 10 सदस्य प्रस्तावक होते हैं। जब से राजद की स्थापना हुई है उसके बाद से लगातार लालू प्रसाद ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राजद की स्थापना दिल्ली में 5 जुलाई 1997 को हुई थी।
राजद के राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी एवं सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन के समक्ष लालू ने नामांकन पात्र जमा किया। यह पहली बार हो रहा है कि दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन भरा जा रहा है और 9 -10 अक्टूबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अधिवेशन भी दिल्ली में ही किया जाएगा। राजद को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दिल्ली में आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय परिषद से जुड़े राजद के कई बड़े नेता भी इसके लिए दिल्ली में हैं। इस मौके पर लालू प्रसाद को तीन फीट का लकड़ी का जलता हुआ लालटेन तोहफे में दिया जाएगा। राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बताया कि सारा इंतजाम कार्यकर्ताओं ने ही किया है। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में शामिल होनेवाले पांच हजार लोगों के रहने और खाने का इंतजाम भी दिल्ली में किया गया है।
पार्टी के तय कार्यक्रम के अनुसार, 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित एडीएममसी कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) की बैठक होगी। 10 अक्टूबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमे देशभर से बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्त्ता मौजूद होंगे। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का भी चुनाव होगा और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद नए अध्यक्ष लालू प्रसाद खुला अधिवेशन की अध्यक्षता करेंगे।