मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी अपनी आने वाली फिल्म में धमाल मचाने वाले हैं। दरअसल कृति सेनन की फ़िल्म ‘मिमी’ 30 जुलाई को रिलीज होने वाली है और आज फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैंस लंबे समय से फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं और फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों में फ़िल्म देखने का उत्साह और बढ़ गया है।
इस फ़िल्म में कृति सेनन का एक अलग ही रूप देखने को मिलने वाला है। काफी समय से कृति सेनन के इस फिल्म के किरदार के लुक्स की चर्चा हो रही थी। कृति सेनन की यह फ़िल्म सेरोगेसी और प्रेग्नेंसी पर आधारित है। फ़िल्म ‘मिमी’ का टीजर रिलीज़ होते ही फैंस फ़िल्म देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं। ट्रेलर के मद्देनजर कृति सेनन इस फ़िल्म में एक मध्यमवर्गीय परिवार की मिमी नामक लड़की के किरदार में नज़र आएंगी। टीज़र के अनुसार यह लड़की पैसों के लिए एक विदेशी दंपति के बच्चे की सेरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है। लेकिन कुछ समय बाद विदेशी दंपति अपना निर्णय बदलते हुए मिमी को बताते है तो मिमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद मिमी इन परेशानियों से कैसे जूझती है और कैसे बाहर निकलती है ये देखना काफी रोचक होने वाला है।
फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी और सुप्रिया पाठक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे। तीनों ही कलाकारों के धमाकेदार किरदार लोगों को अपनी तरफ खींचने वाले हैं। कृति सेनन की बात करे तो अब तक उन्होंने ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया था। ऐसे में यह किरदार उनके लिए अलग होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी है। जानकारी हो कि उनकी ये फ़िल्म ‘मिमी’ 30 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जाएगी।