नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीनों कृषि कानूनों (Farm laws Repealed) की वापसी की घोषणा के बाद आज लखनऊ में किसानों की महापंचायत होने रही है। ये महापंचायत लखनऊ के ईको गार्डन में सुबह 10 बजे शुरू होगी। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैट (Rakesh Tikait) इस महापंचायत को संबोधित करेंगे। राकेश टिकैट ने रविवार को ट्वीट कर MSP पर गारंटी के कानून के लिए किसानों से एक जुट होने की अपील की थी।
रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखकर 6 मांगें उठाई थीं। पीएम मोदी को लिखे खत में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने लिखा, कृषि कानूनों को रद्द करना इस आंदोलन की एकमात्र मांग नहीं थी। सरकार के साथ बातचीत में हमने शुरू से ही तीन मांगें उठाई हैं। हालांकि, इस खत में किसान संगठन ने 3 और मांगें जोड़ी हैं और कुल 6 मांगें पूरी करने के लिए पीएम मोदी को खत लिखा है।
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारो की बात की जा रही है। वह नकली व बनावटी है इन सुधारो से किसानों की बदहाली रुकने वाली नही है। कृषि व किसान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाना सबसे बड़ा सुधार होगा।