नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ‘घर-घर राशन योजना’ पर केंद्र सरकार की तरफ रोक लगाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने केंद्र से पूछा कि आखिर योजना को स्वीकृति देने के बाद दो दिन पहले योजना पर क्यों रोक लगा दी? केजरीवाल के अनुसार केंद्र ने यह कहकर योजना खारिज कर दी कि केजरीवाल सरकार ने केंद्र से स्वीकृति नहीं ली थी जबकि उन्होंने 5 बार अप्रूवल लिया था।
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगले हफ्ते से ही ‘घर-घर राशन योजना’ शुरू होने वाली थी। सारी तैयारियां होने के बाद केंद्र ने दो दिन पहले यह योजना रोक दी। CM केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनसे आज कोई गलती हो जाए तो प्रधानमंत्री उन्हें माफ कर दें। केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकार इस योजना के लिए सक्षम है और इस योजना का नाम मुख्यमंत्री योजना रखा गया था। लेकिन क्योंकि प्रधानमंत्री ने कहा कि योजना में मुख्यमंत्री का नाम नहीं आ सकता तो केजरीवाल सरकार ने वह नाम भी हटा दिया। किंतु फिर भी प्रधानमंत्री ने उनकी योजना यह कहते हुए खारिज कर दी कि उन्होंने अप्रूवल नहीं लिया था। केजरीवाल ने आगे प्रश्न किया कि अगर देश में स्मार्टफोन और पिज़्ज़ा की होम डिलीवरी हो सकती है तो राशन की क्यों नहीं? आखिर आपको राशन माफिया से क्या हमदर्दी है? कोरोना काल में लोग बेरोज़गारी की मार झेल रहे हैं और वे बाहर नहीं निकलना चाहते। ऐसे में केजरीवाल सरकार ‘घर-घर राशन योजना’ के माध्यम से उनकी मदद करना चाहती है।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि देश इस समय भारी संकट से गुज़र रहा है। यह वक्त लोगों की मदद करने का है न की आपस मे लड़ने का। लेकिन ऐसे में केंद्र कभी ममता दीदी से लड़ रहा है, तो कभी झारखंड सरकार से, कभी लक्षद्वीप के लोगों से विवाद में व्यस्त है तो कभी महाराष्ट्र सरकार से बहस जारी है। किसानों से लड़ने के बाद अब केंद्र दिल्ली के लोगों से भी लड़ रहा है। ऐसे में देश कैसे चलेगा? हम सब को मिलकर महामारी से लड़ना है न कि आपस में ही लड़ना है।
केजरीवाल की इन बातों का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘आप क़ानून के हिसाब से केंद्र से पर्मिशन क्यो नहीं ले रहे??केजरीवाल जी आप क़ानून से ऊपर तो नहीं हो गए। उल्टा केंद्र तो आपको पूरी मदद करने को तैयार है और उल्टा ज़्यादा राशन देने को तैयार है। वैसे आपको 7 साल लग गए राशन माफिया ख़त्म करने के लिए। राजनीति मत करो केजरीवाल।’ हरीश खुराना ने एक दूसरा ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा- केजरीवाल आपको समझना पड़ेगा सरकार तो संविधान और क़ानून के हिसाब से चलेगी। आप क़ानून और न्यायालय से ऊपर नहीं हो। १-सेक्शन 12(2) NFSA ऐक्ट कहता है केंद्र का अप्रूवल ज़रूरी है कोई नई स्कीम शुरू करने के लिए। २-कोर्ट का Stay है इस स्कीम को लागू करने के लिए।’