उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा, जिसके लिए आज चुनाव प्रचार थम गया। चौथे चरण की वोटिंग राज्य के 9 ज़िलों की 59 सीटों पर होगी। राज्य में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा और सभी के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
इस बीच सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejrival) लखनऊ पहुंचे थे।
केजरीवाल ने कहा बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए कुछ भी करेंगे
लखनऊ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राज्य में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि अगर UP में हंग असेंबली हुई तो वह बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए किसी भी दल को समर्थन दे सकते हैं।
अगर UP में Hung Assembly हुई तो BJP को बाहर रखने के लिए हम सरकार में जाकर अपनी सारी Guarantees पूरी करा देंगे।
तो Seats की चिंता मत करना, AAP को बढ़-चढ़कर Vote देना।
– श्री @ArvindKejriwal #UPMeinKejriwal pic.twitter.com/Hyo2Fw7dGy
— AAP (@AamAadmiParty) February 21, 2022
केजरीवाल गैर भाजपा सरकार में हो सकते हैं शामिल
आप संयोजक ने ये भी कहा कि अगर उनकी पार्टी किसी भी गैर भाजपा सरकार में शामिल हुई तो वह उन सभी गारंटी को पूरा करवा लेंगे जो अभी जनता से कर रहे हैं। उन्होंने कहा की इसलिए जनता उन्हें भरपूर समर्थन दे, ताकि वो उनकी सभी उमीदों को पूरा कर सकें।
UP में नहीं मिलेगा किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत
केजरीवाल ने रैली में कहा की सर्वे और खुद के अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में किसी दल या गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है ऐसे में बीजेपी को बाहर रखने के लिए हमारी जरूरत पड़ सकती है, इसलिए आप लोग बढ़-चढ़कर हमें वोट देना। जितनी भी सीटें आएं चिंता मत करना,अगर त्रिशंकु विधानसभा हुई और भाजपा को बाहर रखने के लिए हम सरकार में गए तो सारी गारंटी मैं पूरी करा दूंगा।
पीएम मोदी के साइकिल वाले बयान पर किया हमला
केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से आतंकवादी हमले में साइकिल के इस्तेमाल को लेकर दिए गए बयान को गरीबों पर हमला बताया। यह उन ग़रीब लोगों पर चोट है जो साइकिल चलाते हुए अपना जीवन बिता रहे है। केजरीवाल ने लोगों से कहा कि जब आप मतदान करने जाना तो बता देना कि साइकिल चलाने वाले आतंकवादी हैं, या भाजपा वाले।
केजरीवाल ने सपा को समर्थन का दिया संकेत
केजरीवाल ने उप्र में हैंग असेम्ब्ली की स्थिति में बीजेपी विरोधी पार्टियों का समर्थन देने का भी संकेत दिया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए वह किसी भी सरकार में शामिल हो सकते हैं। केजरीवाल ने इशारों में ये भी संकेत दिया कि BJP को सत्ता से दूर रखने के लिए वो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) को समर्थन देने के लिए भी तैयार हैं।
ये भी पढ़ें –