नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकारा कटरीना कैफ अब सिंगल से मिंगल होने जा रही हैं। कटरीना कैफ आज एक्टर विक्की कौशल से शादी कर रही है। विक्की और कटरीना सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में आज यानी 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट के अंदर ढोल बजाए जा रहे हैं। साथ ही शहनाई की आवाज भी सुनने को मिल रही है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का इवेंट जोर शोर से चल रहा है।
हाल ही में कटरीना का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो अभिनेता सलमान खान के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में कटरीना ‘तेरे नाल मैं आवानगी’ गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं। कटरीना का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वहीं, कटरीना कैफ और विक्की कौशल के वेडिंग केक की कीमत सामने आई है। केक की कीमत 3-4 लाख है। रिसेप्शन के लिए 2 वेडिंग केक मंगवाए गए हैं। एक पांच मंजिल का होगा और दूसरा 3 मंजिला का होगा। एक केक caramel, चॉकलेट एग्जोटिक बैरीज फ्लेवर का होगा। वहीं, 5 मंजिला केक व्हाइट वेडिंग केक है।