मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता ने ‘फ्रेडी’ की शूटिंग शुरू कर ली है। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “रैपअप. एक ऐसा किरदार जो हमेशा मेरे साथ परछाई की तरह रहेगा। फ्रेडी को आप सभी थिएटर्स में मिलेंगे।”
वहीं, खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ ओटीटी प्लेटफार्म पर नवंबर में रिलीज हो सकती है। कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म ‘धमाका’ को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं। चर्चा है कि ‘धमाका’ नवंबर में रिलीज की जा सकती है। फिल्म को नवंबर में दीवाली के आस-पास रिलीज किया जा सकता है। यह फिल्म 3-4 नवंबर को रिलीज की जा सकती है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
गौरतलब है कि राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म धमाका कोरियन मूवी ‘द टेरर लाइव’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म में कार्तिक ऐसे पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे, जो शहर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लड़ रहा है। उनके किरदार का नाम अर्जुन पाठक होगा।