मुंबई: सुप्रसिद्ध टीवी शो बिग बॉस को लगातार कई सालों से सलमान खान होस्ट करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन इस साल शो का मंच तो बदल ही गया है साथ ही शो के होस्ट भी बदलने वाले हैं। बीते दिनों ही बिग बॉस 15 को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीमिंग किए जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद ही खबरें आने लगीं कि इस बार बिग बॉस की होस्टिंग सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर करेंगे।
इस दौरान करण जौहर ने भी शो को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी मां दोनों ही बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और हम किसी दिन भी इस शो को देखना मिस नहीं करते। एक दर्शक के रूप में ये शो अपने ढेर सारे ड्रामे से मेरा मनोरंजन करता है। कई दशकों से मुझे शो होस्ट करना पसंद है और अब बिग बॉस OTT, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। उन्होंने आगे कहा को बिग बॉस ओटीटी में बहुत सारा सेंसेशन और ड्रामा होने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं दर्शकों और दोस्तों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।
करण जौहर ने कहा कि प्रतिभागियों के साथ वीकेंड का वार मेरे अपने अंदाज़ में होगा और अलग होगा। आप लोग बस इंतेज़ार करें। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के पहले छह हफ़्तों को करण जौहर ही होस्ट करेंगे। यही नहीं 8 अगस्त को डिजिटल प्लेटफार्म वूट पर इसका प्रीमियर भी रिलीज़ कर दिया जाएगा। डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किए जाने के बाद ही बिग बॉस 15 को पुराने टीवी प्लेटफार्म यानी कलर्स चैनल पर लॉन्च किया जाएगा।
गौरतलब है कि ईद-उल-अज़हा के मौके पर यानी 21 जुलाई को सलमान खान ने बिग बॉस 15 ओटीटी का प्रोमो रिलीज़ किया था। इस दौरान उन्होंने बताया की इस बार बिग बॉस में पहले से कई ज़्यादा ड्रामा और पागलपंती होगी। यही नहीं शो में जनता फैक्टर भी होगा जो को जनता को भी पॉवर देगी। हालांकि अभी तक शो के प्रतिभागियों की लिस्ट जारी नहीं हुई है। इस पर अभी चर्चा जारी है।