लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया को ‘बेलगाम घोड़ा’ कहा है और इसपर लगाम लगाने के लिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से ट्रेनिंग देने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया बेलगाम घोड़ा है और इसका कोई माई-बाप नहीं है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया की लगाम कसने के लिए तैयारियां करनी होंगी और इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है। योगी आदित्यनाथ के इसी कथन पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उनपर तंज़ किया है।
दरअसल लखनऊ में एक सोशल मीडिया वर्कशॉप आयोजित की गई थी जिसमें योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया ‘बेलगाम घोड़ा’ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप सावधान नहीं रहते हैं तो आप मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने आगे पेगासस का भी ज़िक्र किया और कहा कि सोशल मीडिया को जवाब देने की तैयारी करें और इसके लिए किसी मुहूर्त का इंतेज़ार न करें। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत में मीडिया के बदलते स्वरूप पर भी बात की। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब प्रिंट और टीवी मीडिया के मालिक संपादक हुआ करते थे लेकिन आज सोशल मीडिया का कोई माई-बाप नहीं है। प्रिंट माध्यम और टीवी माध्यम में कुछ लोग होते थे जो उसपर काबू रखते थे लेकिन सोशल मीडिया पर किसी का नियंत्रण नहीं है। इसलिए आप सभी को अलर्ट रहने की ज़रूरत है वरना आप मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं। इस बेलगाम घोड़े को क़ाबू में करने के लिए तैयारी और प्रशिक्षण की ज़रूरत है। योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने व्यंग्य कर दिया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा है और इसपर लगाम कसने के लिए उन्होंने ट्रेनिंग और तैयारियों की बात भी कही है। लेकिन वे बताए कि भारत में कौन-सा ऐसा राज्य है जो बेलगाम प्रदेश है। कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कुछ इस तरह लिखा-‘योगी आदित्यनाथ जी, सोशल मीडिया को “बेलगाम घोड़ा” कहते हैं, “प्रशिक्षित करें और तैयार करें” इस पर लगाम लगाने के लिए, उन्होंने आग्रह किया। भारत में कौन सा राज्य “बेलगाम प्रदेश” है? ट्रेन करें और इस पर लगाम लगाने की तैयारी करें।’
बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे है। इस दौरान जेपी नड्डा कई अहम मीटिंगों में शामिल होंगे और इसी कड़ी में आज वे प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। वे सभा के सभी प्रभारियों, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ भी मीटिंग करेंगे। बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तर प्रदेश का दौरा किया था। अब अमित शाह के बाद जेपी नड्डा की लगातार बैठकों से यह तो स्पष्ट है कि BJP चुनावी मैदान में उतरकर जीत का झंडा लहराने की रणनीति पर काम करने में जुट गई है।