मुंबई: तांडव में सुनील ग्रोवर के किरदार ने जमकर सुर्खियां बटोरी लेकिन फैंस शायद ही ‘द कपिल शर्मा शो’ की गुत्थी को भूल पाएंगे। सुनील ग्रोवर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी के किरदार में देखा गया था। गुत्थी के किरदार में सुनील लोगों को खूब जचे और उन्होंने फैंस के बीच खूब तारिफें कमाई। लेकिन अचानक सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच लड़ाई हो गई और सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया।
हालाँकि झगड़े के बाद भी सुनील और कपिल कई मौकों पर साथ दिखे। कई बार दोनों की ऑफ स्क्रीन मुलाकात भी हुई। किसी खास अवसर पर दोनों एक दूसरे को बधाई भी देते नजर आएं। कुछ समय पहले ही सुनील ग्रोवर ने बताया कि वह कभी कपिल शर्मा से नाराज़ हो ही नहीं सकते। इसके पीछे का कारण सुनील ने कपिल का मज़ाकिया अंदाज़ बताया। जब सुनील से सवाल किया गया कि वह कपिल शर्मा की कौन-सी बात सबसे ज़्यादा पंसद करते है तो सुनील ने इसका जवाब दिया कि उन्हें कपिल की प्रॉम्पटनेस सबसे ज्यादा पसंद है। ऐसा पहली बार नहीं है जब कपिल की प्रॉम्पटनेस की तारीफ हुई हो। इससे पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेता कपिल की इस खासियत की तारीफ कर चुके हैं कि कपिल ऑन द स्पॉट किसी भी स्थिति पर पंचलाइन मारकर लोगों को हंसाना जानते हैं।
जब साल 2020 में कपिल शर्मा से सुनील ग्रोवर को लेकर सवाल किया गया था तो कपिल ने बताया था की उनकी सुनील से मुलाकात होती रहती है। कपिल ने कहा था की कुछ समय पहले ही वह पंजाब में गुरदास मान की शादी में सुनील से मिले थे। इसके बाद कपिल और सुनील की मुलाकात दिल्ली के किसी विवाह कार्यक्रम में हुई थी। कपिल ने यह भी कहा था कि उन्होंने सुनील से बहुत कुछ सीखा है और अगर मौका मिला तो वह फिर सुनील के साथ काम करेंगे।