मुंबई: बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है। अदाकारा आए दिन नए विवाद को जन्म देती रहती है। वही, अब एक बार फिर कंगना चर्चा में है। दबंग अदाकारा कंगना रनौत नवाजउद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) को लेकर वेबसीरीज फिल्म बनाने जा रही हैं।
कंगना रनौत बतौर निर्माता वेब स्पेस में एंट्री ले रही हैं। कंगना वेबसीरीज ‘टीकू वेड्स शेरू’ बनाने जा रही हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में काम करते नजर आयेंगे। कंगना ने अपने पहले डिजिटल प्रॉजेक्ट ‘टीकू वेड्स शेरू’ का अनाउंसमेंट किया। इस खबर को शेयर करते हुए कंगना ने इंस्टाग्राम पर नवाजुद्दीन की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘वेलकम टू द टीम सर।’
कंगना के प्रॉडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमारी जेनरेशन के बेस्ट ऐक्टर ने टीकू वेड्स शेरू की टीम को जॉइन किया है। हम अपने शेर को पाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। जल्द ही शूटिंग शुरू होगी।”