महाराजगंज/सुनील पाठक
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का महाराजगंज (Maharajgunj) जिला बोल बम हर हर महादेव के जयकारों से सिसवा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र गूंज उठा। रविवार को हज़ारों की संख्या में त्रिवेणी धाम से जल भरकर पैदल नगर में पहुंचने के क्रम से भक्तिमय हो गया। नेपाल की त्रिवेणी से जल भरकर पैदल चले कांवरियों के लिए रास्ते भर समाजसेवियों द्वारा फल, जलपान, पानी इत्यादि की ब्यवस्था किया गया।
पुलिस प्रसासन (Police Administration) व क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे के तरफ से कोठीभार पुलिस भी कांवरियों की सेवा में लगीं रही व उनको जलपान कराया। बताते चलें कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हरपुर पकड़ी स्थित शिव मंदिर बउरहवा बाबा व गेरमा के बाबा भुवनेश्वर धाम में जलाभिषेक करने के लिए शनिवार को प्रातः सिसवा रेलवे स्टेशन से ही हज़ारों कांवरियों का जत्था त्रिवेणी धाम नेपाल के लिए प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी रवाना हुआ था।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल (Nepal) के त्रिवेणी धाम से जल भरकर पैदल यात्रा कर रविवार देर शाम तक कांवरिए पुनः अपने नगर में आ गए। जो रात में विश्राम कर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सुबह बाबा का जलाभिषेक करेंगे। कावरियों के ठहरने भोजन जलपान की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा का भी जिला प्रसाशन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है।
सिसवा ब्लाक के गेरमा, बिंदवलिया, रुदलापुर, शितलापुर, चिउटहा व नगरपालिका के कोठीभार, लोहेपार, बरवा द्वारिका, बीजापार, गंगौली, सिसवा खुर्द, सबया, व मटियरिया, घिवहा, कटहरी, जहदा सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों से कांवरियों का जत्था त्रिवेणी धाम नेपाल से आये श्रद्धालु अपने-अपने कांवर में जल भरकर पैदल यात्रा कर सिसवा नगर पहुंचें।
नगर में कांवरियों के लिए नगरवासियों द्वारा सिसवा खुर्द स्थित शिव मंदिर, श्रीरामजानकी मंदिर व जायसवाल नगर स्थित शिव मंदिर व गेरमा दुर्गा मंदिर के पास रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सायर देवी स्थान, दुर्गवालिया मंदिर सहित तमाम स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गई है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ निचलौल सुनील दत्त दुबे, कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, चौकी इंचार्ज नीरज राय समेत भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहे।