अभी पैगम्बर मोहम्मद साहब के अपमान का मामला ठंडा नहीं हुआ था की डॉक्यूमेंट्री फिल्म “काली” के पोस्टर पर बवाल मच गया है। फिल्म का पोस्टर इंडियन फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को रिलीज़ किया था, जो अब विवाद का विषय बन गया है । इस पोस्टर में हिन्दू देवी माँ काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
इतना ही नहीं इस पोस्टर में माँ काली के एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे में LGBT समुदाय का झंडा देखा जा सकता है। इन्ही चीजों को लेकर और हिन्दुओं की भावनाओ को ठेस पहुंचाने को लेकर यूजर सोशल मीडिया पर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग कर रहे है । ट्विटर पर #ArrestLeenaManimekalai ट्रेंड कर रहा है। लीना मणिमेकलई पर हिन्दुओ की भावनाओ को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया जा रहा है।
कई लोग सुप्रीम कोर्ट पार भी सवाल कर रहे है, उनका कहना है की जैसे सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद साहब मामले में नूपुर शर्मा पर टिपण्णी की क्या वैसे ही जस्टिस लीना मणिमेकलई पर कुछ बोलेंगे ?
फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया की उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लांच किया गया है।
Super thrilled to share the launch of my recent film – today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
Link: https://t.co/RAQimMt7LnI made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW❤️ pic.twitter.com/L8LDDnctC9
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 2, 2022
लेकिन पोस्टर देखने के बाद लोगो का गुस्सा भड़क उठा। लोगो ने पीएमओ और अमित शाह तक को टैग करते हुए इस पर कार्यवाई की मांग की है। लोगो ने अपनी भावनाओ का इज़हार अपने पोस्ट के माध्यम से कुछ इस तरह किया है;
Now why is the #सुप्रीम_कोठा not seeing anything, why this double standard?#ArrestLeenaManimekalai
.
.#ArrestLeenaManimekalai pic.twitter.com/hlVYvgonJY— SUBHOD_6666 (@SUBHODU) July 4, 2022
एक यूजर ने सरकार से हिन्दुओ की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर कानून बनाने की मांग की है,
Hindus expect the Central Government to pass a law as early as possible so that stringent action can be taken against those who are in the habit of constantly making a mockery of & denigrating Hindus’ seats of worship, faith, customs, & traditions, etc.#ArrestLeenaManimekalai pic.twitter.com/FW74hhirjR
— Guruprasad Gowda (@Gp_hjs) July 3, 2022
This has become a routine for Converts to mock Hindu gods. As Christian evangelist mock Hindu gods for conversion so does the converts. When there is outrage they apologize. Enough is enough, we need our rights and respect#ArrestLeenaManimekalai pic.twitter.com/19mCSLdAOE
— Hindu Lives Matter 🕉 (@right_tweeter) July 3, 2022
It's enough now
Arrest her now
else according to milord surya kant logic any hindu can do with anything wrong with her ??
Because she provoked us #ArrestLeenaManimekalai #ArrestLeenaManimekalai pic.twitter.com/SGltjJCpbI— please mind it (@plzzmindit) July 3, 2022