लखनऊ में जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी (JRRPF Academy)में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। वहीं अकादमी में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी (JRRPF Academy) के आईजी-सह-निदेशक श्री मुनव्वर खुर्शीद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं इस पावन अवसर पर उन्होंने सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के गौरवशाली 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक ने भारतीय रेलवे और आधुनिक भारत के विकास में रेलवे सुरक्षा बल की भूमिका पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आरपीएफ 1957 से पूरे उत्साह के साथ रेलवे संपत्ति, रेलवे यात्रियों और यात्री क्षेत्र की संरक्षा और सुरक्षा में लगातार सफलतापूर्वक लगा हुआ है।
जेआरआरपीएफ अकादमी (JRRPF Academy), आरपीएफ का केंद्रीकृत प्रमुख संस्थान है। इसमें यूपीएससी से सीधे चयनित आईआरपीएफएस प्रोबेशनर, सीधी भर्ती द्वारा चयनित सब-इंस्पेक्टर कैडेटों और बल के अन्य रैंकों के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाता है।
सरोज कुमार दुबे-इंस्पेक्टर/आरपीएफ और सुखवंत सिंह उपनिरीक्षक/आरपीएफ को गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। समारोह में इन दोनो अधिकारियों को तथा विनोद कुमार आरक्षी जिन्हे वर्ष 2021 हेतु डीजी इन्सिग्निया से सम्मानित किया गया, को निदेशक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस समारोह में डीआईजी ज्योति कुमार सतीजा, वाइस प्रिंसिपल यू.के तिवारी, कमांडेंट बी.के राम और अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।