देश भर में होने वाले राज्यसभा चुनावों के साथ साथ उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए भी नामांकन प्रक्रिया कल शुरू हुई। राज्यसभा की खाली हो रही सभी सीटों के लिए मतदान आगामी 10 जून को होगा। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 111 सदस्य हैं इस प्रकार वह तीन उम्मीदवारों को आसानी से संसद के उच्च सदन में भेज सकती है।
कल समाजवादी पार्टी की ओर से देश के नामचीन वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Former Union Minister Kapil Sibbal) ने अपना नामांकन भरा। दशकों तक सिब्बल कांग्रेस के नेता रहे और केंद्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री का ओहदा संभाला। राज्यसभा चुनाव के ठीक पहले कल सिब्बल ने साथ छोड़ कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की साइकिल पर सवार होने का एलान किया था।
इस बीच आज सपा ने राज्यसभा के लिए अपने तीसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) राज्यसभा के लिए सपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। आज सुबह अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को फ़ोन करके ये जानकारी दी, इसके बाद सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इसकी घोषणा कर दी।
श्री जयंत चौधरी जी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 26, 2022
ख़बरें आ रही थी कि सपा की ओर से तीसरी सीट के लिए अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव (Dimple Yadav) का नाम आने के बाद से जयंत चौधरी काफी ख़फ़ा थे। इस पर जयंत चौधरी ने खुल कर नाराज़गी भी ज़ाहिर कर दी थी। जिसके बाद सपा ने अपना निर्णय बदलते हुए डिंपल की जगह जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया।