“मैं कोई चवन्नी नहीं हूं, जो पलट जाऊंगा, ये बात भाजपा के बुलावे पर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा। जयंत ने कहा की कि मैंने सोच समझकर अपनी पार्टी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए और जनता की मर्ज़ी से फैसला लिया है।
सत्ता में अपनी वापसी को व्याकुल, भाजपा ने उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से पूर्व RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी को साथ आने का ऑफर देकर सियासी पारा चढ़ा दिया है। भाजपा के न्योता पर जयंत ने करारा जवाब देते हुए कहा की मैं कोई चवन्नी नहीं हूं, जो पलट जाऊंगा।” रालोद अध्यक्ष ने कहा की “न्योता मुझे नहीं, उन 700 से अधिक किसानों के परिवार वालों को दो, जिनके घर आप ने उजाड़ दिए।”
न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!!
— Jayant Singh (@jayantrld) January 26, 2022
उत्तर प्रदेश में अगले विधान सभा चुनाव की शुरुआत होगी, पहला चरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश यानी, रालोद के प्रभाव वाले क्षेत्रों में 10 फरवरी को होगा। इस क्षेत्र में भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। किसान आंदोलन और और किसानों की रौंदने की घटना से आहत, इस क्षेत्र के लोगों के रुझान को देखते हुए भाजपा ने जयंत चौधरी को अपने पाले में करने के लिए ऑफर दिया, जिसको जयंत ने सीधा ठुकरा दिया और भाजपा से सवाल पूछा की जब किसानो पर अत्याचार हो रहा था, तब भाजपा वाले कहाँ थे। रालोद अध्यक्ष ने कहा की जब लखीमपुर में किसानों को सरेआम रौंदा गया, तब भाजपा वालों को उनकी चिंता क्यों नहीं हुई।
जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि ये परीक्षा की घड़ी है, पांच साल बाद आपको मौका मिल रहा है। हमारे नारे, भाईचारा जिंदाबाद से किसको एलर्जी है, आज खुले तौर पर लोगों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। चौधरी ने कहा की भाजपा की योगी सरकार बेरोज़गार युवाओं को नौकरी देने के बजाय लाठी मार रही है। रालोद अध्यक्ष ने कहा की हमारी सरकार में आम लोगों पर लाठियां नहीं चलेगी। भाजपा को चेतावनी देते हुए जयंत ने कहा की “सतर्क रहे, आपकी सरकार के चंद दिन बाकी रह गए हैं।”