नई दिल्ली: गीतकार जावेद अख्तर ने तालिबान और आरएसएस की तुलना की थी जिसके बाद बीजेपी ने गीतकार पर हमला बोल दिया है। भाजपा नेता राम कदम ने जावेद अख्तर से अपने बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की है। इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा है कि जब तक जावेद अख्तर माफी नहीं मांगते हैं वे तब तक भारत में उनकी कोई फ़िल्म चलने नहीं देंगे। बता दें कि हाल में ही जावेद अख्तर ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि तालिबान और आरएसएस के लक्ष्य एक ही हैं। दोनों में सिर्फ इतना फर्क है कि तालिबान ताकतवर है।
अपने साक्षात्कार के दौरान जावेद अख्तर ने तालिबान की तुलना आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल से की थी। जावेद अख्तर ने कहा था कि मैं मानता हूं कि तालिबम बर्बर है और उसकी आलोचना करता हूँ। लेकिन आरएसएस, बजरंग दल और वीएचपी का समर्थन करने वाले भी उनके ही जैसे हैं। उन्होंने कहा था कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। यहां की जनसंख्या काफी हद तक धर्मनिरपेक्ष है। लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो आरएसएस, बजरंग दल और वीएचपी जैसे संगठनों का समर्थन करते हैं। जावेद अख्तर के इस बयान को लेकर महाराष्ट्र के भाजपा नेता और प्रवक्ता राम कदम ने उनपर हमला बोल दिया। भाजपा नेता ने कहा कि अगर RSS तालिबान के जैसा होता तो जावेद अख्तर को आज इस तरह का बयान देने की आज़ादी नहीं होती। उन्होंने जावेद अख्तर को निशाने पर लेते हुए कहा कि आरएसएस से जुड़े नेता सरकार में शीर्ष पर विराजमान हैं। यह सभी नेता राजधर्म का पालन करते हुए शासन कर रहे हैं। अगर वो तालिबान की तरह होते तो क्या जावेद अख्तर को इस तरह का बयान देने की अनुमति होती? इससे यह साबित होता है कि जावेद अख्तर का बयान गलत है। उन्होंने आरएसएस के खिलाफ इस प्रकार का बयान देकर देश के गरीब लोगों के लिए काम कर रहे आरएसएस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत किया है। इसलिए वे RSS से माफी मांगे और अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो हम उनकी फिल्मों को देश में चलने नहीं देंगे। इसी कड़ी में शनिवार को BJP की यूथ विंग ने जावेद अख्तर के जुहू स्थित आवास तक विरोध मार्च निकाला था। इस दौरान उनसे अपने बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की गई।
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान यूथ विंग के ही एक सदस्य ने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि जावेद अख्तर मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं। इस देश ने उन्हें सबकुछ दिया। आरएसएस ज़मीनी स्तर पर लोगों की सहायता करता है और जावेद अख्तर ने आरएसएस की तुलना तालिबान से कर दी। यह स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर वे माफी नहीं मांगेंगे तो हमारा प्रदर्शन तेज़ हो जाएगा।