समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने अपनी नई टीम का गठन करते हुए जामिया मिलिया विश्वविद्यालय दिल्ली के रिसर्च स्कॉलर और मुखर युवा नेता ज़ाहिद अज़ीम को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए दिल्ली इकाई का नया महासचिव बनाया है। ज़ाहिद को उन्हें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह की सहमति से दिल्ली महासचिव बनाने की घोषणा की गई।
नई कमिटी में 50 से अधिक नियुक्त हुए पदाधिकारी
नई कमिटी के गठन में 55 नए पदाधिकारियों के नामों का एलान किया गया जिसमे 3 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 30 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष के साथ 20 सदस्यों का भी मनोनयन हुआ है।
जामिया मिलिया के शोध छात्र बने दिल्ली इकाई के महासचिव
इसमें सबसे प्रमुख नाम नवनियुक्त महासचिव ज़ाहिद अज़ीम का है जो की उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं और अभी जामिआ मिलिया यूनिवर्सिटी में शिक्षाशास्त्र में पीएच.डी. कर रहे हैं।
ज़ाहिद अज़ीम ने खबर मंत्रा को बताया की 2004 में अलीगढ से इंटरमीडिएट पास कर वो उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली आ गये थे और दिल्ली से ही उन्होंने ग्रेजुएशन तथा मास्टर की पढाई पूरी किया। छात्र जीवन से ही ज़ाहिद राजनीती कीअच्छी समझ रखते हैं और राजनीति तथा छात्र आन्दोलनों में हमेशा सक्रियता से शामिल रहे हैं।
Anti CAA-NRC प्रोटेस्ट में प्रमुखता से रहे थे ज़ाहिद अज़ीम
बीते साल, दिल्ली में हुए एंटी सीएए एनआरसी आंदोलन में भी ज़ाहिद अज़ीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया विशेषकर जामिया कैंपस के पास हुए धरना प्रदर्शन में ज़ाहिद बहुत ही मुखर रहे और आंदोलन को काफ़ी बल प्रदान किया।
ज़ाहिद ने कहा की वह हमेशा छात्रों और नौजवानों की आवाज़ को बुलंद करते रहे हैं इसके अतिरिक्त वह सक्रिय रूप से सामाजिक कार्यों से भी हमेशा जुड़े रहे हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के समय वह दिल्ली की सड़कों पर गरीब परेशान लोगों की मदद करने में भी वो हमेशा आगे रहे।
दिल्ली यूथ ब्रिगेड कमेटी का यह नियुक्तियां उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई हैं और समाजवादी पार्टी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी है|