दिल्ली: हनुमान जयंती पर पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जिस तरह से अवैध कब्जों पर एमसीडी का बुलडोजर चल रहा है वो पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर आज सुबह से ही दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का बुलडोजर चल रहा है।
सुप्रीमकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश भी दे दिए इसके बाबजूद भी एमसीडी के बुलडोज़र मस्जिद और उसके आस पास की दुकानों पर अवैध कब्जों को तोड़ते रहे। अधिकारिओ ने आदेश प्राप्त न होने का कहकर मस्जिद के बाहरी गेट को और उसके आस पास की दुकानों द्वारा किये गए अवैध कब्जो को ध्वस्त कर दिया।
लेकिन जब वही बुलडोज़र मंदिर द्वारा किये गए अवैध कब्जे को तोड़ने पंहुचा तो लोग उसके आगे लेट गए और अधिकारियो ने भी सुप्रीमकोर्ट द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के आदेश का हवाला देकर कार्यवाई रोक दी। कई राजनैतिक दल और लोग भी इसको पक्षपात की राजनीति बता रहे है।
#WATCH | Despite SC order to maintain status-quo on demolition drive, NDMC continues anti-encroachment drive in the Jahangirpuri area of Delhi pic.twitter.com/TW07OM2WFE
— ANI (@ANI) April 20, 2022
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बुधवार और गुरुवार को दो दिन अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाने का फैसला किया था. बुधवार सुबह ही पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दी गयी थी और एमसीडी के बुलडोज़र पहुंच गए थे। जिन लोगो की दुकानों या मकानों को तोडा गया उनका कहना है की उनको सामान हटाने का टाइम भी नहीं दिया गया जिससे उनका काफी नुक्सान हुआ है।
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए 7 जेसीबी मशीनें और एमसीडी का पर्याप्त स्टाफ भेजा गया. कहा गया कि अवैध निर्माण को हटाएंगे और कानून के मुताबिक कार्यवाई करेंगे। पैरामिलिट्री फाॅर्स के जवानो को भी ऊँची इमारतों की छत्तो पर मुस्तैद कर दिया गया जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके।
राहुल गाँधी समेत कई नेताओ ने ऐसे बीजेपी द्वारा नफरत की राजनीती की संज्ञा दी है:
This is a demolition of India’s constitutional values.
This is state-sponsored targeting of poor & minorities.
BJP must bulldoze the hatred in their hearts instead. pic.twitter.com/ucSJK9OD9g
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2022