लखनऊ – उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ ’पम्पी’ के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने सुबह सात बजे से जैन के अवास और कार्यालय पर छापेमारी कर रही है. पम्पी का इत्र, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज का व्यवसाय है. आयकर विभाग की मुंबई यूनिट के साथ लखनऊ के आयकर विभाग के अधिकारी भी इस छापेमारी में शामिल हैं.
पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है।
डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है।जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 31, 2021
मुंबई दिल्ली एनसीआर सहीत उत्तर प्रदेश में करीब 50 जगहों पर चल रही है आयकर विभाग की कार्रवाई. इस छापेमारी पर समाजवादी पार्टी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया है कि ‘पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है. डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है. जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब.’ समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन ने 9 नवंबर 2021 को ‘समाजवादी इत्र’ लॉन्च किया था.
सपा ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई को केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि समाजवादी इत्र की दुर्गंध आज पूरे प्रदेश में फैल गई है. आज जब इत्र वाले मित्र के काले धन पर रेड पर रही है, तो इनके पेट में उबाल हो रहा है.
समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध आज पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है।
आज जब छापेमारी चल रही है, तो उनके पेट में उबाल आ रहा है।
ये सपा-बसपा और कांग्रेस कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती।
– श्री @AmitShah pic.twitter.com/wfEKsZzwKy
— BJP (@BJP4India) December 31, 2021