ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में एक भारतीय छात्र (Indian Student) शुभम गर्ग (Shubham Garg) के ऊपर हमला कर उसको 11 बार चाकू से मारा गया आगरा के रहने वाले इस छात्र की हालत गंभीर है। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने इस हत्या के प्रयास के मामले में 27 साल के आरोपी डेनियल नोरवुड को गिरफ्तार किया है। सिडनी में हुई यह घटना पिछले हफ्ते की है, छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
शुभम के भाई काव्य गर्ग ने ट्वीट कर भी घटना की जानकारी सामने लाया। काव्य ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मदद की गुहार भी लगाई थी।
My brother Shubham Garg, 28,from UP, was brutually attacked in Sydney, Australia 11 times with knife and he is in critical condition.We seek your immediate help in this matter and emergency visa to family member to look after him.@PMOIndia @myogiadityanath @DrSJaishankar
— Kavya Garg (@KGARG1205) October 12, 2022
परिवार का कहना है कि यह नस्लीय हिंसा का मामला है, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शहर आगरा (Agra) में रहने वाले छात्र के माता-पिता ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए जल्द वीजा पाने की कोशिश कर रहे थे, जो की अब मिल गया है। शुभम के परिजनों ने सांसद राजकुमार चाहर से मदद की अपील किया था।
शुभम IIT मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद 1 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया गया था, ख़बरों के अनुसार, शुभम के पास सड़क पर करीब साढ़े दस बजे एक व्यक्ति पहुंचा, और उसने कथित तौर पर शुभम से कैश की मांग की जब शुभम ने मना किया तो हमलावर ने भागने से पहले उसे कई बार चाकू से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। शुभम के चेहरे, सीने और पेट पर कई घाव हैं।