नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान में यह जानकारी दी। आईएमडी ने कहा कि आज सुबह साढ़े बजे सापेक्षिक आर्द्रता (हवा में नमी) 86 फीसदी रही। विभाग के मुताबिक राजधानी में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 9 से 11 सितंबर के बीच दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और उत्तराखंड में भी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात के हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि इस साल दिल्ली में हुई बारिश ने पिछले 19 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिसकी वजह से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।