आज देश (India) अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Independence Day) को अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तौर पर मना रहा है। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल क़िले (Lal Quila) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगातार नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित किया।
अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने आजादी के 75 साल के जश्न पर अगले 25 वर्षों तक के लिए कई महत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किए। प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता की शताब्दी मनाने से पहले एक विकसित राष्ट्र का तमगा हासिल करना चाहिए।
पीएम मोदी हर साल स्वतंत्रता दिवस पर एक ख़ास और नई तरह की पगड़ी पहनते हैं, इस बार पीएम की पगड़ी का रंग और स्टाइल बदला हुआ दिखा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के विशेष अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज की कई धारियों वाली सफेद पगड़ी पहन रखा था।
पीएम ने कहा, ‘हम बापू, बाबासाहेब अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सावरकर जैसे महान पुरुषों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान की क़ुर्बानी दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 2047 तक स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) के सपनों को पूरा करने के लिए पांच प्रतिज्ञाओं के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। ये पांच प्रतिज्ञाएं हैं – विकसित भारत, गुलामी को दूर करना, विरासत में गर्व, एकता तथा नागरिकों का कर्तव्य।
समारोह की शुरुआत पीएम मोदी के राजघाट (Rajghat) पहुँचने से हुई जहां उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पीएम राजघाट से सीधा लाल क़िला पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
आजादी के 75 साल के जश्न को एक मेगा कार्यक्रम, आजादी का अमृत महोत्सव का नाम दिया गया है, जो मार्च 2021 में शुरू हुआ था। इस अवसर पर देश भर में फैले राष्ट्रीय स्मारकों और प्रतिष्ठित इमारतों को तिरंगे की रोशनी से रोशन किया गया है।
अमृत महोत्सव के जश्न को मनाने के लिए पहली बार में, सरकार ने लोगों को 13 से 15 अगस्त तक तीन दिनों के लिए अपने घरों में झंडा (Har Ghar Tiranga) लगाने की भी अनुमति दी है।
ये भी पढ़ें –
15 अगस्त पर दिल्ली में अभेद सुरक्षा व्यवस्था, पीएम के रूट की होगी लाइव निगरानी