कार्तिक आर्यन के फिल्म के बाद अब ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ काफी चर्चाओं में है। आज ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) का बर्थडे है और इस मौके ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है। ऋतिक रोशन की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में ऋतिक का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही ऋतिक की मोस्ट अवेटिड ‘विक्रम वेधा’ का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्टर की ये अपकमिंग फिल्म एक्शन और एडवेंचर से भरपूर होने वाली है। साथ ही इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है, ऋतिक की फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज़ होनी है।
बर्थडे पर फैंस को ऋतिक रोशन ने दिया गिफ्ट
अपने बर्थडे पर फैंस को गिफ्ट देते हुए ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- ” ‘वेधा’, वहीं फिल्म की निर्माता कंपनी ‘टी-सीरीज’ ने भी ट्वीट किया है, ‘ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमें विक्रम वेधा में वेधा का पहला लुक जारी करते हुए बेहद खुशी हो रही है। फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।’ ऋतिक रोशन के इस लुक पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आग लगा दी।
View this post on Instagram
तमिल फिल्म का रीमेक है ऋतिक की फिल्म
आपको बता दें कि ऋतिक (Hritik Roshan) की ये अपकमिंग फिल्म तमिल फिल्म विक्रम वेधा का रीमेक है। जिसमे विजय सेतुपती और आर. माधवन लीड रोल में नजर आए थे। इस रीमेक फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर के रुप में नज़र आने वाले हैं। साथ ही सैफ अली खान भी इस फिल्म में नज़र आएंगे जो की पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले ऋतिक साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म वॉर में नज़र आए थे।