उत्तर प्रदेश के एक महंत द्वारा दी गई एक हेट स्पीच का वीडियो आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों में इस वीडियो को देख कर खासी नाराज़गी और गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए अब पुलिस अमला कार्रवाई करने की बात कह रहा है। ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ सीतापुर पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।
सोशल मीडिया पर हुआ था नफरती भाषण का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में एक मस्जिद के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए एक हिंदू महंत (Hindu Priest) कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी देते हुए
दिख रहा है।
महंत कहते हुए सुनाई दे रहा है कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है, तो वे मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर लेगा और सार्वजनिक रूप से उनका बलात्कार करेगा। इसके बाद वहां मौजूद वहीं भीड़ “जय श्री राम” के नारे लगाकर उस महंत का जय-जयकार कर रही है।
हेट स्पीच (Hate Speech) वाले वायरल हुए इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी बैकग्राउंड में दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को एक फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (Fact Checker Mohammed Zubair) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। लोगों की माने तो नफरती भाषण वाला दो मिनट का यह वीडियो 2 अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जब खैराबाद कस्बे के एक आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास के तौर पर पहचाने गए व्यक्ति ने नवरात्रि के अवसर पर एक जुलूस निकाला था।
महंत ने दिया था मुस्लिम महिलाओं को अपहरण और बलात्कार की धमकी
बताया जाता है कि जैसे ही जुलूस एक मस्जिद के सामने पहुंचा तो उक्त व्यक्ति ने लाउडस्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया। वीडियो में बोल रहा महंत यह कहते सुना जा सकता है कि ‘‘मैं आपको पूरे प्यार से कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं भी आपकी बेटी, बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा.”
TRIGGER WARNING!
A Mahant in front of a Masjid in the presence of Police personals warns that He would K!dnap Muslim Women and ₹@pe them in Open.According to the locals near Sheshe wali Masjid, Khairabad, Sitapur. This happened on 2nd Apr 2022, 2 PM. @sitapurpolice @Uppolice pic.twitter.com/wkBNLnqUW0
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 7, 2022
वीडियो देख कर आग बबूला हुए लोग, कार्यवाई की मांग
इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है और लोग उस महंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों ने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय और राष्ट्रीय महिला आयोग से जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है।
UP पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई का दिलाया भरोसा
वीडियो के वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राजीव दीक्षित द्वारा जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच में सामने आए सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा जांच प्रचलित है। प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
— Sitapur Police (@sitapurpolice) April 7, 2022
UP पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित जांच और कार्यवाई के निर्देश दे दिए हैं। सीतापुर जिला पुलिस ने लोगों से भी शान्ति बनाये रखने की अपील की है।