नई दिल्ली: उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में तबाही मची हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने 19 अक्टूबर के लिए भारी बारिश (Heavy Rainfall) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में भारी बारिश के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी चेतावनी दी गई है।
इस दौरान प्रशासन ने चारधाम यात्रा के लिए आए तीर्थयात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में रोक दिया है। मौसम साफ होने के बाद उन लोगों को केदारनाथ, बदरीनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। भारी बारिश की वजह से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कार से लेकर घर तक सब कुछ पानी में बहता दिखाई दे रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार सुबह दूरभाष पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। मोदी ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। वह अब दोपहर बाद नयी दिल्ली जायेंगे।