नई दिल्ली: ओडिशा के दक्षिण में बालासोर के पास साइक्लोन यास का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। तूफान यास का लैंडफॉल (Yaas Cyclone Landfall ) लगातार जारी है। भीषण चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ओडिशा के समंदर में ऊंची लहरें उठती दिख रही हैं। धामरा (Dhamra) और भद्रक ( Bhadrak) जिलों में भारी बारिश से कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान यास ना जब तट से टकराएगा तो उस समय 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश हो रही है। चक्रवात तूफान यास की वजह से मौसम खराब होने के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से आज यानी की बुधवार की सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली फ्लाइट्स को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, भुवनेश्वर एयरपोर्ट भी मंगलवार की रात से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने ओडिशा-बंगाल और बिहार, झारखंड की भी कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल पर चक्रवाक यास का ज्यादा असर नहीं होगा। लेकिन भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। ओडिशा के बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और मयूरभंज तूफान की चपेट में ज्यादा आएंगे। साइक्लोन यास के कारण पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आने वाले 3 दिन में बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) की आशंका है। वहीं, झारखंड में बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और बिहार के कई इलाकों में गुरुवार को बारिश होने की आशंका हैं।