रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कल रात से लगातार हो रही बारिश के चलते, जहां निचली बस्तियों में पानी भर गया, वहीं लगभग सभी नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। शहर के बीचों बीच गुजरने वाली बीहर नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार कल रात से जिले भर में तेज बारिश का दौर लगातार रही है। इसके चलते कई नदी नाले उफान पर बह रहे हैं, तो वहीं शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। लगातार हो बारिश के चलते जिले की प्रमुख नदिया बिछिया, बीहर और टमस नदी उफान पर बह रही है। वहीं कई इलाकों का संपर्क भी टूट गया है। बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक कच्चे मकान ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया, जिसे समीप के अस्पताल ले जाया गया। घटना तेज बारिश के चलते हुयी है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गढ़ थाना क्षेत्र के बहेरा सेगरान गांव में एक कच्चा मकान तेज बारिश के चलते अचानक ढह गया, जिससे मकान में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक को घायल अवस्था में निकाला गया, जिसे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।