नई दिल्ली: केरल में भारी बारिश (Kerala Rain) के कारण बाढ़ आ गई है, जिसकी वजह से भयंकर हालात पैदा हो गए हैं। भारी बारिश के कारण सड़कें, नदियां पानी से पूरी तरह से भरी हुई हैं। कहीं पर कार पानी में तैरती हुई नजर आ रही हैं वहीं, कहीं घर धराशायी होकर पानी में समा रहे हैं। वहीं, केरल की इस जानलेवा बारिश के कारण अबतक 26 लोगों की जान चली गई है।
केरल के तिरुवल्ला में अब भी घर डूबे हुए हैं। लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह जाने को मजबूर हो गए है। आज भी केरल में बारिश प्रभावित जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। साथ ही राहत बचाव कार्य भी जारी है। बीती रात भी कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं, आज पटनमथीटा के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका जताई गई है। वहां पर NRDF की टीमें तैनात की गई हैं। जानकारी के अनुसार, पंबा नदी पर बने Kakki बांध के गेट खोले जाएंगे।
पहले ही केरल में कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी है, अब बारिश ने लोगों को और दुखी कर दिया है। एक्सपर्ट का कहना है कि केरल में छोटे बादल फटने की वजह से बाढ़ आई और भूस्खलन हुआ। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र भारी बारिश से प्रभावित केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगा।