कभी भाजपा (BJP) के धुर विरोधी रहे गुजरात के चर्चित पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Patidar Leader Hardik Patel) आज भाजपा में शामिल हो गए, पार्टी में आज उनका “हार्दिक” अभिनन्दन हुआ। बीजेपी में शामिल होने से पहले हार्दिक ने अपने आवास पर दुर्गा पाठ किया। दुर्गा पूजा के बाद हार्दिक स्वामीनारायण मंदिर भी गए, जहां उन्होंने गो पूजा की।
रोड शो करते भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे हार्दिक
पूजा पाठ करने के बाद हार्दिक पटेल ने अपने घर से गुजरात भाजपा प्रदेश कार्यालय ‘कमलम’ तक का रोड शो निकाला। इसके बाद कमलम’ में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में हार्दिक केसरिया पहन कर भाजपा में शामिल हुए। मीडिया से बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि ‘मैं भाजपा में शामिल नहीं हुआ हूं, बल्कि ये मेरी घर वापसी हुई है।’
भाजपा ज्वाइन करने से पहले सोशल मीडिया पर हार्दिक ने जारी किया पोस्टर
भाजपा जॉइन करने से पहले हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया, जिसमे उनके भाजपा ज्वाइन करने का समय लिखा हुआ था।
ट्वीट कर कहा- PM मोदी के नेतृत्व में छोटा सिपाही बन कर राष्ट्र की सेवा करूँगा
इसके बाद हार्दिक ने एक ट्वीट कर लिखा कि – राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से एक नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।
राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 2, 2022
2014 में पाटीदार आंदोलन से सुर्ख़ियों में आये थे हार्दिक
वर्ष 2014 में हार्दिक पटेल सरदार पटेल ग्रुप से जुड़े और आगे चलकर पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू किया। इसी आंदोलन के दौरान हार्दिक पहली बार सुर्खियों में आए और यही आंदोलन एक तरह से उनके पॉलिटिकल कैरियर की शुरुआत बना। भाजपा की मुखालफत करते हुए उन्होंने सितंबर 2015 में पटेल नवनिर्माण सेना का गठन किया। मकसद कुर्मी, पाटीदार और गुर्जर समुदाय को OBC में शामिल करना और उन्हें सरकारी नौकरियां दिलाना था।
2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे हार्दिक पटेल
बाद में उन्होंने वर्ष 2019 में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली कांग्रेस (Congress Party) का हाथ पकड़ा और हार्दिक गुजरात प्रदेश कांग्रेस के सबसे कम उम्र के कार्यकारी अध्यक्ष भी बने। जब तक वो कांग्रेस में रहे, उन्हें राहुल गाँधी का क़रीबी माना जाता रहा लेकिन बाद में हार्दिक ने राहुल गाँधी पर ही आरोप लगाते हुए बीते महीने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। तब ही से क़यास लगाया जा रहा था की वो जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
गुजरात विधान सभा चुनाव से पहले हार्दिक का भाजपा ज्वाइन करना भी चर्चे में है
पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने आज कहा कि मैंने कभी किसी पद के लालच में कहीं भी किसी तरह की डिमांड नहीं रखी। कांग्रेस को भी मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और भाजपा में भी मैं काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहा हूं। स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं। मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं। हालांकि हार्दिक के भाजपा ज्वाइन करने की टाइमिंग को लेकर भी चर्चा ज़ोरों पर है। गुजरात में इसी साल चुनाव होने हैं और चुनाव से ठीक पहले उनके भाजपा प्रेम को निजी स्वार्थ से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
लंबे समय से कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हार्दिक ने 17 मई को ट्विटर पर कांग्रेस से अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। इस्तीफे के बाद से ही हार्दिक लगातार भाजपा के कामों की तारीफ करने में लग गए थे और खुद को हिंदुत्व का मज़बूत समर्थक भी बता रहे थे। तभी से ही चर्चा आम हो गई थी की हार्दिक का ह्रदय परिवर्तन हो चूका है और जल्द ही वो भगवा धारी होने वाले हैं।