साउथईस्ट जिले के थाना गोविंदपुरी (Govindpuri Police) की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है| उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की है। इसके अलावा मोटर चोरी का एक मामला भी सुलझ गया है।
आपको बता दें कि (Govindpuri Police) सिपाही कृष्ण और सिपाही अंकित तुगलकाबाद एक्सटेंशन में अपने बीट एरिया में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। गश्त के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि चोरी की स्कूटी वाला एक व्यक्ति माध्य मार्ग, तुगलकाबाद एक्सटेंशन में अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए आएगा। गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने उक्त स्थान पर जाल बिछाया और कुछ देर बाद स्कूटी पर एक व्यक्ति आता हुआ नजर आया। मुखबिर ने उसकी ओर इशारा किया। टीम ने एक पल भी बर्बाद किए बिना उसे तुरंत पकड़ लिया। स्कूटी के मालिकाना हक के बारे में पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
जिपनेट पर चेक करने पर स्कूटी गोविंदपुरी इलाके (Govindpuri Police) से चोरी की मिली। पूछताछ करने पर, उसकी पहचान अरुण कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन, दिल्ली के रूप में हुई। वहीं उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उसके पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है। साथ ही लगातार पूछताछ करने पर आरोपी व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। वह शराब और ड्रग्स का आदी है। इसलिए कम समय में जल्दी पैसा कमाने के लिए, उसने वाहन चोरी करना शुरू कर दिया ताकि उसे अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन मिल सके।