सोशल मीडिया की इस वायरल होती दुनिया में कौन सा वीडियो कब वायरल (Viral Video) हो जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं। मनोरंजक और रोमांच से भरपूर इस तरह की वीडियो की तलाश में लोग लगात्रार लगातार लगे रहते हैं. कुछ वीडियो गमभीरता को दर्शाते हैं तो कुछ फनी वीडियो (Funny Videos) ऐसे होते हैं जिसे देखकर अपनी हंसी पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो आज कल तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक पर बैठी एक लड़की बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश करती हुई दिख रही है। इस कोशिश में लगातार वो बाइक की किक पर पैर मार रही है, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हो रही। इसके बाद अचानक ऐसा कुछ हुआ जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। बाइक की किक अचानक निकल कर सड़क पर गिर जाती है और लड़की भौंचक्की रह जाती है।
इसके बाद तो ये वीडियो ऐसा वायरल हुआ की दुनिया भर में ये वीडियो अब चर्चा बटोर रहा है। आप भी देखिये क्या है इस वायरल वीडियो में।
https://www.instagram.com/reel/CbWlTbbpa15/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
आम तौर पर लडकियां स्कूटी चलाती हुई दिखती हैं। इस लड़की ने बाइक चलाने की कोशिश की तो चलने से पहले ही उसकी किक निकल कर सड़क पर फेका गई। वायरल होने के बाद इस वीडियो को देख कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।