महाराजगंज/सुनील पाठक
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार ना सिर्फ भाई बहनों का अपितु उन सभी का त्यौहार है जो एक दूसरे की रक्षा करते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले के सिसवा खुर्द स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल (Sterling Public School) की छात्राओं के एक दल ने भारत-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) पर देश की रक्षा में समर्पित एस एस बी (SSB) निरीक्षक जे. पी. सिंह एवं अन्य जवानों की कलाई पर राखी बाँध कर उन्हें देश की रक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया।
इसी क्रम में छात्राओं का दूसरा दल कोठीभार थाना पहुँचा और वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों को राखी बांधी, तिलक लगा कर एवं मीठा खिला कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। कोठीभार थाना अध्य्क्ष मनोज कुमार राय ने छात्राओं के इस कार्य की प्रसंशा की एवं छात्राओं से वादा किया कि जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम उनकी सेवा एवं रक्षा के लिए सदैव उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर एस आई अरुण चौधरी, पुरुषोत्तम राव, अशरफ खान, तारकेश्वर वर्मा उपस्थित रहे एवं विद्यालय परिवार से एकता मिश्रा, शिल्पा, उमेश यादव, भारती चौहान, संजय सिंह, मधुमिता, श्रेया, जिया, वैष्णवी, प्रांजुल आदि उपस्थित रहे।